पडरौना, सितम्बर 22 -- कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़िला हरपुर गांव निवासी एक युवती पिछले एक माह से लापता है। परिजन थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराए हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बीते 21 अगस्त को दिन के एक बजे अनुराधा पुत्री अशोक गुप्ता उम्र 20 वर्ष घर से निकली थी। शाम तक घर वापस न आने पर परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस युवती को हर तरह से ढूंढने की प्रयास कर रही है, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...