मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुशहरी, हिसं। भू अभिलेख पोर्टल के काम नहीं करने से प्रखंड के रैयतों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें डिजिटल हस्ताक्षरित खतियान, जमाबंदी सहित कोई कागजात नहीं मिल रहा है। इसको लेकर भाजपा मुशहरी मंडल के मंत्री सह प्रवक्ता कन्हैया लाल सिंह ने डीएम, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव, विशेष सचिव, अपर मुख्य सचिव, राजस्व मंत्री, उपमुख्यमंत्री सह प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल भेजकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से राजस्व विभाग का पोर्टल स्लो हो गया है और लगान रसीद काटने में साइबर कैफे वाले के पसीने छूट रहे हैं। पैसा कट जा रहा है। लगान रसीद नहीं निकल रही है। साइबर कैफे संचालक कृष्ण मुरारी, नवीन कुमार, सुजीत कुमार आदि ने ...