बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- एक माह में 4.45 लाख राजस्व की वसूली शेखपुरा। परिवहन विभाग द्वारा जून माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 4.45 लाख रुपए राजस्व की वसूली की गयी है। नये डीटीओ ललन कुमार भारती ने बताया कि जाम की समस्या के मद्देनजर बड़े वाहनों को शहर के चौक-चौराहे पर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है। जहां- तहां बसों को पार्किंग करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। नि.सं.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...