अयोध्या, जनवरी 31 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अयोध्या मंडल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गई हैं। विगत एक माह में 2700 से अधिक बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अयोध्या मंडल में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें सड़कों पर सक्रिय रहीं। जनवरी माह में ही ओवरस्पीडिंग पर 167 और बिना हेलमेट के 2753 चालान कट चुके हैं। सड़क सुरक्षा नीतियों के तहत नो हेलमेट, नो फ्यूल कैंपेन, हेलमेट अनिवार्यता (पिलियन राइडर सहित), सीट बेल्ट और स्पीड लिमिट का सख्त पालन, ड्रंकन ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस और डिजिटल मॉनिटरिंग के साथ जागरूकता अभियान ने पूरे उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़ाया है। अयोध्या म...