लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- रविवार को हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत के बाद परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग का दावा है कि बीते एक माह में 171 डग्गामार वाहनों को सीज किया गया है, लेकिन हकीकत यह है कि लखीमपुर से लखनऊ के बीच सबसे ज्यादा डग्गामार वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। एलआरपी चौकी के पास से ही 17 वाहनों को सीज किया गया, इसके बावजूद हालात जस के तस हैं। लोगों का कहना है कि अगर विभाग ने समय रहते प्रभावी कार्रवाई की होती तो स्थिति इतनी भयावह न होती। रविवार को सीतापुर हाईवे पर बस और ओमिनी वैन की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की जान चली गई थी। जानकारी के अनुसार हाइवे की सड़क पर एक साइड पर चल रहे सुधार कार्य के चलते एक ही लेन से दोनों ओर का ट्रैफिक गुज़र रहा था और संकेतक न होने की वजह से यह हादसा हुआ। लंबे ...