पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई में जुटा है। विभाग ने पिछले एक माह में राज्यभर में 94,942 छापेमारियां की हैं, जिनमें 19,341 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5.15 लाख लीटर शराब जब्त की गई है। इन छापेमारियों से संबंधित 16,377 प्राथमिकियां दर्ज की गईं। विभाग ने 1,139 वाहन भी जब्त किए हैं, जिनमें 848 दोपहिया, 82 तीनपहिया, 182 चारपहिया वाहन और 27 बड़े ट्रक शामिल हैं। विभाग के मुताबिक, सात सितंबर से छह अक्तूबर तक 4,02,727 लीटर देशी शराब, 1,634 लीटर स्पिरिट और 1,10,877 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। सबसे अधिक शराब सारण में 34,504 लीटर, भोजपुर में 31,171 लीटर और पटना सदर में 26,553 लीटर जब्त हुई है। मद्यनिषेध विभाग की टीमें राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों, चेकपोस्टों और ...