मधुबनी, जून 10 -- हरलाखी। एक संवाददाता। एक ही माह में हरलाखी थाना के एसएचओ व दारोगा समेत चार पुलिस कर्मी रिश्वतखोरी कांड में निलंबित हो गए। लगातार एक के बाद एक पुलिस कर्मी के निलंबन के बाद हरलाखी थाना में रिश्वतखोरी कांड का सीरीज बन गया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हुआ यूं कि रिश्वतखोरी का मामला उजागर होने के बाद भी बार बार वर्दी दागदार होता रहा और एसएचओ जितेंद्र सहनी व जमादार प्रमोद कुमार के निलंबन के बाद भी दारोगा अरुण कुमार सिंह नहीं संभले। एक ही माह में कांड का सिलसिला इस तरह बढ़ता चला गया जैसे रिश्वतखोरी कांड का वेब सीरीज बनता जा रहा हो। जैसे जैसे एक के बाद एक रिश्वतखोरी कांड का वीडियो सामने आता गया वैसे वैसे लगातार चार पुलिस कर्मी निलंबित होते गए। रिश्वतखोरी की लालच इस कदर पुलिस को अपने गिरफ्त में ले चुकी थी कि अपने सामने ...