उरई, नवम्बर 4 -- कालपी। कस्बे के कई मोहल्लों में जल संस्थान की व्यवस्था ठीक नहीं है। रामबाग स्थित नलकूप एक माह में तीन बार खराब हो चुका है। इससे लोग परेशान हैं और लोग पीने के पानी के लिए भी मशक्कत कर रहे हैं। नगर में जलापूर्ति की जिम्मेदारी जल संस्थान के पास है। जो एक दर्जन नलकूपों और हैंडपंप,सोलर पंपों से लोगों को पानी मुहैया कराता है। लेकिन यह विभाग व्यवस्था संचालन के लिए नगर पालिका परिषद पर निर्भर हो गया है। इससे उधार और दान के धन से चल रही व्यवस्था गड़बड़ा गई है। उचित रखरखाव न हो से नलकूप खराब रहते हैं और सबसे ज्यादा समस्या रामचबूतरा में है। क्योंकि ऊंचाई पर स्थित होने से अन्य नलकूपों का पानी वहां पर नहीं पहुंच पाता है और यह नलकूप एक माह में तीन बार खराब हो चुका है। इससे यहां की जनता परेशान है। राकेश मिश्र गोपाल जी, अवध तिवारी, राजू कोष...