रुडकी, जनवरी 30 -- रुड़की से झबरेड़ा होकर देवबंद जाने वाली निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर जल्दी ही ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इसके लिए काम जोरों से चल रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए रुड़की देवबंद के बीच झबरेड़ा और भनेड़ा खास में दो रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। दोनों स्टेशनों पर चल रहा कार्य लगभग एक माह में पूरा होने की उम्मीद है। रुड़की से देवबंद के बीच नई रेलवे लाइन की घोषणा विभाग और सरकार द्वारा 2006 में की गई थी। इस प्रोजेक्ट पर 2008 में कार्य शुरू कर दिया गया था। 2009 में किसानों की अधिग्रहित की गई जमीन के मुआवजे पर सहमति न बनने के कारण प्रोजेक्ट कई वर्षों तक अटका पड़ा था। बाद में सरकार, रेलवे विभाग और किसानों की सहमति बनने पर जमीन का मुआवजा तय किए जाने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...