मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- क्षेत्र के गांव कासमपुर के कोल्हू मे एक परिवार मजदूरी करता था। इसी कोल्हू मे कस्बा संभालखा पानीपत का एक युवक भी मजदूरी करता था। आरोप है कि उक्त युवक उनकी नाबालिग बेटी को 30 जनवरी को बहला फुसलाकर भगाने गया था। लडकी के पिता ने उक्त युवक के खिलाफ छपार थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी। पीड़ित परिवार ने युवती की बरामदगी की मांग की। छपार थाना प्रभारी विकास यादव ने जल्द ही किशोरी को बरामद करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...