मोतिहारी, सितम्बर 24 -- कल्याणपुर, निसं । पिछले एक माह से अपनी पत्नी व बच्चों को खोजने के लिए खाक छान रहा है लेकिन उसकी पत्नी अभी तक नहीं मिली। बाकरपुर गांव से विवाहिता का शादी के नीयत से 15 अगस्त 2025 को अपहरण कर लिया गया। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने विवाहिता के पति सुमेर अंसारी के आवेदन पर 9 सितम्बर को थाने में एफआईआर दर्ज हुई। थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार 15 अगस्त को शाम 7 बजे अपहरण कर लिया गया। चार बच्चों की मां के साथ गर्भवती भी थी। बाकरपुर ढाठ निवासी इमामुल्लाह उर्फ बबलू ने शादी के नीयत से अपहरण कर लिया। बहला फुसलाकर तीन लाख का गहना व मकान बनाने के लिए रखा एक लाख नकदी साथ लेकर चली गई। मामले में इमामुल्लाह उर्फ बबलू सहित चार अन्य लोगों को पत्नी के अपहरण में सहयोग करने को लेकर आरोपित किया गय...