गौरीगंज, मई 23 -- भादर। सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पदारथपुर उपाध्याय निवासी राकेश कुमार यादव ने पीपरपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 16 अप्रैल को उनके मित्र अजीत यादव निवासी शेखपुरा कादीपुर उनकी बोलेरो गाड़ी लेकर पीपरपुर थाना क्षेत्र के खानपुर बारात गये थे। रात में उनकी गाड़ी गायब हो गई। उन्होंने डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दिया। इसके बाद पीपरपुर थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। मामले में एसएचओ रामराज कुशवाहा ने बताया कि बोलेरो चोरी का केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...