मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- चेतगंज। भदोही जनपद के नगर पंचायत खम्हरिया के सीवर का गंदा पानी विकास खंड कोन के जगापट्टी ,मनौवा गांव के सीवान में बोई गई फसलों को बर्वाद कर रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देश के एक माह बाद अब सीवर बनवाने के लिए अफसरों ने रविवार को मौके का निरीक्षण किए। ग्रामीणों ने फसलों को हो रही क्षति के मुद्दे पर कई बार प्रदर्शन एवं उच्च अधिकारियों को नाला बनवा कर जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। इसके बावजूद एक दशक से नाला का निर्माण नहीं कराया गया। किसानों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए बीते नवंबर माह में प्रदेश के कैबिनेट व जिले के प्रभारी मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी के समक्ष नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने सीवर के गंदे पानी का मामला उठाया था। तब कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी ने जिलाधिकारी को निर्देशित किए...