कुशीनगर, अगस्त 17 -- कुशीनगर। पटहेरिया स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। काफी खोनबीन करने के बाद बाइक न मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया है। एक माह बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोघरा अवरही गांव निवासी रमायण यादव ने पटहेरवा पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि यह 18 जुलाई को बाइक से पटहेरिया आए थे। बाइक अंग्रेजी शराब की दुकान के पास खड़ी कर एक व्यक्ति से मिलने चले गए। वापस आए तो बाइक गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...