वाराणसी, जून 8 -- वाराणसी। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के निचले क्षोभमंडल में बने होने से शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार निचले क्षोभ मंडल में गर्म और वायुमंडल में ठंडी हवा चलने से इस समय पूर्वांचल में मानसून का कोई प्रभावी मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है। पूर्वांचल पर अवस्थित द्रोणी भी पूर्वी दिशा में खिसक रही है। ऐसी परिस्थिति में अगले हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है। इससे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। उधर मौसम विभाग की वेबसाइट आईएमडी में सोमवार को हीट वेव चलने के संकेत दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार करीब एक माह बाद दोबारा हीटवेव चलेगी। दरअसल अरब सागर से आ रही हवा रुख बदलने से अब राजस्थान के मरूस्थल वाले क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इससे गर्म सतही पछुआ हवा चलेगी और हवा में नमी खत्म हो जाएगी। आर्द्रत...