सहारनपुर, नवम्बर 7 -- श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्म्द के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोपी डॉक्टर आदिल की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में उनके परिचित भी सन्न है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि आदिल इस तरह की हरकत भी कर सकता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि डॉक्टर आदिल का बीते माह ही निकाह हुआ था। वह अस्पताल से दो दिन पहले ही अपनी मां की बीमारी बताकर अवकाश पर गया था। बता दें कि आतंकी कनेक्शन मामले में सहारनपुर में तैनात श्रीनगर निवासी चिकित्सक आदिल को गिरफ्तार किया गया है। श्रीनगर पुलिस ने गुरुवार रात डॉ. अदील अहमद को गिरफ्तार किया है। एमबीबीएस डॉक्टर सहारनपुर के जाने-माने निजी अस्पताल में तैनात था। उन पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने का आरोप है। श्रीनगर पुलिस ने पोस्टर प्रकरण सामने आने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस...