नोएडा, नवम्बर 25 -- सेक्टरों के अंदर की रोड और सर्विस मार्ग भी बदहाल लोगों को हादसे का खतरा, धूल उड़ने से प्रदूषण भी बढ़ रहा नंबर गेम 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का प्राधिकरण ने दावा किया था 47.74 किलोमीटर सड़क की मरम्मत का कार्य किया जाना है मार्च 2026 तक ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में गड्ढायुक्त सड़कों की समस्या खत्म नहीं हो रही। वहीं, एक माह पूर्व बनाई गई सड़क भी उखड़ने लगी है। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों के साथ सेक्टरों के अंदर और सर्विस मार्ग पर गड्ढे परेशानी बन रहे हैं। रात के अंधेरे में हादसे का खतरा बना रहता है। धूल उड़ने से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। बीते माह शासन स्तर पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की सड़कों को 15 नवंबर तक गड्ढामुक्त किए जाने का दावा किया गया ...