हल्द्वानी, जनवरी 9 -- हल्द्वानी। नगर निगम आज शनिवार से एक माह का विशेष सफाई अभियान चलाएगा। इसके लिए निगम कार्मिकों की तीन टीमें बनाई गई हैं। अभियान के दौरान वार्ड में खाली पड़े कूड़े को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यहां जमा होने वाले कूड़े से लोगों को परेशानी होती है साथ ही नालियां जाम होने की समस्या बनी रहती है। नगर निगम के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि सफाई अभियान के लिए निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में पर्यावरण मित्रों की टीम बनाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...