दरभंगा, अप्रैल 15 -- मनीगाछी। तुलसी के पौधे में पनिशाला देकर एक माह तक चलने वाले जलदान का सोमवार से शुभारंभ हुआ। मेष संक्रान्ति पर इस पवत्रि पर्व पर सोमवार को सनातनियों ने अपने पितरों के निमत्ति जलपूर्ण घट के उत्सर्ग के साथ ही तुलसी के पौधे में पनिशाला से जलदान का शुभारंभ किया। यह शुभ कर्म मेष राशस्थि सूर्य की अवधि में निरंतर चलता रहेगा। भगवान भास्कर के वृष राशि में प्रवेश के साथ ही इसका समापन कर दिया जाएगा। इस अवधि में पीपल एवं तुलसी में नियमित जल चढ़ाने से पुण्य लाभ होने के धार्मिक नियम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...