सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- सुप्पी। थाना परिसर में भूमि विवाद के निपटारा को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व अधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से भूमि विवाद से संबंधित चार मामलों की सुनवाई की गयी। राजस्व अधिकारी पल्लवी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाने पर एक मामला का निपटारा किया गया। जबकि दोनों पक्षों द्वारा भूमि विवाद से संबंधित आवश्यक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जाने पर सुनवाई की अगली तिथि 27 सितम्बर को निर्धारित की गयी। मौके पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार, राजस्व कर्मचारी सतिश कुमार, ग्रामीण चौकीदार पूर्णेन्दु कुमार सिंह उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...