नैनीताल, जुलाई 4 -- उत्तराखंड में हत्या का एक मामला और दो जांच अधिकारी। दोनों के अलग-अलग निष्कर्ष। एक ने इस मामले में हाई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट सौंपी तो दूसरे ने चार्जशीट दाखिल किया। इससे नाराज होकर हाई कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को समन जारी कर पेश होने को कहा है। उत्तराखंड हाई कोर्ट ने हत्या के एक मामले में दो जांच अधिकारियों द्वारा परस्पर विरोधी रिपोर्ट पेश करने पर नाराजगी व्यक्त की है। एक जांच अधिकारी ने आरोपी को बरी करते हुए अंतिम रिपोर्ट दाखिल की है, जबकि दूसरे ने उसे फंसाते हुए आरोप पत्र दाखिल किया है। जस्टिस राकेश थपलियाल की एकल पीठ ने गुरुवार को आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई की और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तथा संबंधित एसएसपी को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया। मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद...