रुडकी, अप्रैल 19 -- बीआरसी सभागार भगवानपुर में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक मई को होने वाले दिल्ली चलो अभियान को सफल बनाने की रणनीति बनाई है। बैठक की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान ने की। उन्होंने कहा भारी संख्या में सभी साथियों से दिल्ली चलने का आह्वाहन किया। सभी ने एक सुर में कार्यक्रम को सफल बनाने का लिया संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा ने सभी को विश्वास दिलाया कि पुरानी पेंशन निश्चित रूप से बहाल होकर रहेगी। कार्यक्रम में जिला प्रभारी सदा शिव भास्कर, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल चमोली, अध्यक्ष बृजमोहन मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, सचिन नागर, रजनीश सैनी, विनय त्यागी, रचना चौधरी, हेमेंद्र चौहान, राजकुमा...