सासाराम, जून 12 -- संझौली। थाना क्षेत्र के चरपुरवा टोला से करीब एक महीने पूर्व लापता युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद की है। थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल ने बताया कि युवक की गुमशुदगी की प्राथमिकी परिजनों द्वारा 12 मई को स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई थी। युवक के लापता होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। विभिन्न स्थानों पर छानबीन की जा रही थी। इस दौरान युवक को गुरुवार को सुरक्षित बरामद किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...