हापुड़, अगस्त 20 -- एक महीने से लापता युवक का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित परिजन अनहोनी की आशंका जताकर कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर हो रहा है। उनका आरोप है कि पुलिस ने एक नेता के दखल देने के बाद 26 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की थी। मोहल्ला लुहारान मंडी निवासी सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि उनका 24 पुत्र तरूण कुमार 15 जुलाई की शाम को घर से बिना बताकर चला गया था। देर रात तक पुत्र के घर नहीं आने पर उसको आस पड़ोस और रिश्तेदारियों में ढूंढ़ना का प्रयास किया, लेकिन पुत्र का कुछ सुराग नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि पुत्र का कुछ पता नहीं चलने के कारण पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। जिससे उसको समझाने में काफी दिक्कत हो रही है। एक फोन से जगी थी उम्मीद लापता तरूण के पिता सत्यवीर सिंह तोमर ने बताया कि चार दिन पूर्व एक अंजान नंबर से युवक का फोन आया...