बस्ती, अगस्त 18 -- भानपुर। रामनगर ब्लॉक मुख्यालय के रामनगर गांव में जलजीवन मिशन के तहत बने ओवरहेड टैंक से एक महीने से जालापूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए समस्या हो रही है। ग्रामीणों ने बताया ओवरहेड टैंक में तकनीकी खराबी के चलते पेयजल आपूर्ति ठप है। पेयजल आपूर्ति के लिए गांव के कई इंडिया मार्क हैंडपंप से कम पानी आने के कारण लोगों को काफी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने मांग किया कि टंकी को दुरूस्त कराकर जलापूर्ति बहाल की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...