बगहा, अप्रैल 7 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया पुलिस कांड में वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। जिले के सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान एक माह में 788 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं न्यायालय से निर्गत वारंटों के आधार पर वारंटी को भी पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि कांड में नामजद अभियुक्तों जिनके विरूद्ध गिरफ्तारी का आदेश निर्गत है उन्हें पकड़ने के लिए बेतिया पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसडीपीओ से लेकर अनुसंधानकर्ता तक को निर्देश दिया गया है कि कांड में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। अगर वांछित अपराधी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है तो उसकी चल-अचल संपति को कुर्क करें। पुलिस के मीडिया सेल के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मार्च 2025 में...