गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने एक माह के भीतर 21 लापता लोगों को तलाश कर उनके परिवारों में खुशियां लौटाई हैं। अधिकारियों ने सामाजिक संगठनों और अन्य नागरिकों से अपील की है कि वह लापता लोगों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें। एडिशनल सीपी क्राइम केशव कुमार चौधरी ने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया था। 15 अगस्त से शुरू किए गए इस अभियान में 15 सितंबर तक पुलिस ने कुल 21 लापता लोगों को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बरामद किए गए व्यक्तियों में छह नाबालिग और नौ महिलाएं शामिल हैं। एडिशनल सीपी का कहना है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सुरक्षा और पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को पैदा करना है। महिला एवं बाल सुरक्षा...