संभल, जून 28 -- थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र में मई से लेकर 24 जून तक चोरी की तीन वारदातें दर्ज की गई हैं। थाने के रजिस्टर के मुताबिक, इनमें से सिर्फ एक मामले का ही पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सका है, जबकि दो मामले अब भी अधूरे हैं। वहीं, पौटा गांव में हुई एक और चोरी की घटना को पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की है। 2 मई की पहली चोरी - फूलसिंघा गांव ग्राम फूलसिंघा में मुनाजिर के घर चोरों ने पीछे से नकब लगाकर घुसपैठ की थी। चोर घर से 8 जोड़ी नए कपड़े और Rs.30,000 की नकदी लेकर फरार हो गए थे। घटना के समय पीड़ित परिवार बरामदे में सो रहा था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बनिया ठेर निवासी मुशाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 12 मई की दूसरी चोरी - सिसोटा गांव ग्राम सिसोटा में विक्की नामक युवक की बाइक रोड पर खड़ी ...