मथुरा, जुलाई 3 -- कथावाचक ठाकुर देवकी नंदन महाराज को एक महीने में उड़ा देने की धमकी मिली है। ये गुरुवार दोपहर उनके प्रियकांत जू मंदिर के कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक वॉयस मैसेज के जरिए दी गई। इस मैसेज से हड़कंप मच गया। विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर दोषी पर कठोर कार्रवाई और महाराज की सुरक्षा की मांग की है। गुरुवार दोपहर 3:25 बजे प्रियाकान्त जू मंदिर कार्यालय के फोन पर आए डेढ़ मिनट के ऑडियो संदेश ने सभी के होश उड़ा दिए। देवकीनंदन महाराज को एक महीने में उड़ाने की धमकी देते हुए ज्यादा होशियारी न दिखाने की बात धमकी देने वाले ने बोली है। यह संदेश देवकीनंदन महाराज तक पहुंचाने को कहा। मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं...