प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- कुंडा। बाघराय थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी संगम लाल मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। वह एक इश्योंरेस में कंपनी के फील्ड वर्क के सिलसिले में गैर जनपदों में रहता है। उसकी पत्नी बच्चे घर पर रहकर भैंस पालन का काम करते हैं। 20 अगस्त रात करीब डेढ़ बजे उसकी दो भैंस चोर खोल ले गए। घटना की जानकारी सुबह परिजनों के सोकर उठने पर हुई। काफी खोजबीन के बाद भी उसकी चोरी गई भैंस का पता नहीं चला। वह काम से घर लौटा तो मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पीड़ित संगम लाल मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...