वाराणसी, फरवरी 26 -- वाराणसी। बनारस के कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूल एक महीने बाद गुरुवार से खुलेंगे। बनारस में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को देखते हुए 27 जनवरी से स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए थे। ठीक एक महीने बाद स्कूलों में गुरुवार से चहल-पहल रहेगी। विद्यालयों में अवकाश की स्थिति देखें तो दिसंबर में परीक्षा के बाद कई स्कूलों में शीतावकाश घोषित हुआ। नए साल में स्कूल खुलने की नौबत आई तो ठंड के कारण डीएम के आदेश के बाद छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ाई गईं। 19 जनवरी से स्कूल एक सप्ताह के लिए खुले तो महाकुम्भ की भीड़ का रुख काशी की तरफ हो गया। इस बीच 10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा के लिए स्कूल एक दिन खुले। हालांकि शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं और वाह...