हरदोई, जुलाई 19 -- पाली। निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा का शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया। निर्माण धीमी गति से होने और तय समय पर निर्माण पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। एक माह में काम पूरा करने के निर्देश यूपीपीसीएल के अधिकारियों को दिए। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कस्बा में वैरियर चौराहे के पास बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने सीमेंट, सरिया, ईंट आदि निर्माण सामग्री की बारीकी से जांच की। सरिया की क्वालिटी ठीक न मिलने पर नाराजगी जताई। बिजली बोर्ड और पंखे ब्रांडेड लगे नहीं मिलने पर यूपीपीसीएल के ऐई एके त्यागी को बिजली बोर्ड और पंखे बदलवाने के निर्देश दिए। बस स्टैंड पर बने वॉशरूम का निरीक्षण किया। कमरा, बरामदा और बाउंड्रीवॉल की नाप कराई गई। दीवार के प्लास्टर को देखकर नाराजगी जाहिर कर जल्द सुधार करने के आदेश दिए। बस अ...