प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। स्वराज विद्यापीठ एवं समानांतर संस्था की ओर से तीस दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उप्र संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल रंजन भौमिक की अगुवाई कार्यशाला का शुभारंभ आठ सितंबर को विद्यापीठ के परिसर में किया जाएगा। जिसका समय सुबह आठ बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक निर्धारित है। कार्यशाला में रंगमंच की बारीकियां सीखने का अवसर युवा रंगकर्मियों को प्रदान किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन 7355185167 पर कर सकते हैं, साथ ही रंगमंच से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिभागियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...