सहारनपुर, मई 19 -- नागल। आमकी दीपचंदपुर निवासी महिला ने पड़ोसी महिला समेत तीन पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। गुड्डी का कहना है कि पड़ोसी में दंपति व उसका पुत्र आए दिन अपरिवार के साथ गाली गलौज कर झगड़ा करते हैं। रविवार सुबह करीब 6 बजे पति काम पर गया था तथा उसकी लड़की शिवानी अपने आंगन की सफाई कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी परिवार के तीनों सदस्य शिवानी को अकेला देख गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वह तथा छोटी बेटी बीच बचाव में गई तो उनके साथ भी मारपीट की। कार्यवाहक थाना प्रभारी सतपाल भाटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...