लखीसराय, मई 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। मेदनीचौकी पुलिस ने एक महिला समेत कुल तीन आरोपियों को छापेमारी में गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार की अगुवाई में पुलिस बलों ने छापेमारी की थी। अबगिल रामपुर के मो. कलीम की पत्नी सबाना खातून, बसगढ़ा के कारू बिंद के पुत्र शिवचंद्र बिंद तथा मेदनीचौकी बाजार के बिशुन साह के पुत्र सार्जन साह को गिरफ्तार कर के बुधवार को लखीसराय जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने पुष्टि की। वहीं सूर्यगढ़ा पुलिस ने महमदपुर गांव में छापेमारी में एक वारंटी राजकुमार उर्फ रामकुमार पासवान को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...