लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक महिला समेत चार शराब तस्कर और एक शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के राजौना मुसहरी से स्थानीय निवासी स्व गोंगू मांझी के पुत्र गब्बर मांझी को दो लीटर, गढ़ीबिशनपुर गांव से तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव निवासी रामचंद्र मांझी के पुत्र पप्पू मांझी को साढ़े चार लीटर, बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगासराय गांव से स्थानीय निवासी चालू मांझी के पुत्र फूलचंद मांझी को चार लीटर एवं कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव से स्थानीय निवासी गौतम कुमार चौधरी की पत्नी रंजू देवी को 10 लीटर अवैध महुआ जुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कि...