रायबरेली, जुलाई 3 -- डलमऊ, रायबरेली। आकाशीय बिजली गिरने एक महिला समेत एक युवक झुलस गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व प्रधान ने आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर आए, जहां पर हालात सही बताई जा रही है। डलमऊ के पूरे पासिन मजरे नरसवा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र दुजई उम्र 39 वर्ष व ऊषा पत्नी रज्जन घर से एक किलोमीटर दूर खेत पर धान लगा रहे थे। उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट मे दोनों आ गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों व ग्राम प्रधान जितेंद्र पटेल दोनों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां पर उपचार किया गया। चिकित्सक ने बताया कि दोनों की हालत सही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...