मधुबनी, नवम्बर 24 -- इस बर्बरता की जानकारी जैसे ही आरएस थाना पुलिस तक पहुंचा, थानाध्यक्ष माया कुमारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। टीम बिना विलंब घटनास्थल पर पहुंच गई और बंद घर में घुसकर न केवल नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया, बल्कि उस पर हमला करने वाले एक महिला और दो पुरुष को तुरंत हिरासत में लेकर थाना ले गए। लहूलुहान महिला (चाची) को तत्काल इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका समुचित चिकित्सा किया जा रहा है। आरएस थानाध्यक्ष माया कुमारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अनुसार, मामले की प्राथमिक जांच में इस घटना का मूल कारण प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पीड़ित परिवार से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पु...