धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद, विशेष संवाददाता डीसीए की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंपायरिंग और स्कोरिंग सेमिनार का रविवार को समापन हो गया। सेमिनार के अंतिम दिन नियमों में बदलाव की जानकारी दी गई और साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों के सवालों का जवाब भी दिया गया। अंतिम सत्र में प्रैक्टिकल अंपायरिंग और स्कोरिंग के बारे में बताया गया। स्टेट पैनल अंपायर धर्मेंद्र कुमार ने प्रैक्टिकल अंपायरिंग की बारीकियों को समझाया। इसमें ओमप्रकाश राय और नीरज पाठक ने भी उनका सहयोग किया। डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने नए प्रतिभागियों को अंपायरिंग तथा स्कोरिंग के क्षेत्र में आनेवाले समय में अवसर के बारे में बताया। मौके पर उपस्थित जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य उत्तम विश्वास, अंपायर कमेटी के चेयरमेन मनोज सिंह, संयुक्त सचिव बीएच खान ने भी सबको अगामी सत्र के लिए शुभका...