सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा। सहरसा विधानसभा तहत शहर के सबसे अच्छे मतदान केंद्र में से एक जिला परिषद पिंक मतदान केंद्र के एक बूथ पर वीवीपैट में खराबी के कारण लगभग 15 मिनट से अधिक समय तक मतदान रूका रहा।। वहां कार्यरत महिला पदाधिकारी ने बताया कि वीवीपैट को रिप्लेस किया जा रहा है। वहीं महिषी विधानसभा तहत भी बिजलपुर एक बूथ पर भी कुछ देर के लिए मतदान रूकने की सूचना पर कई पदाधिकारी पहुंचे।हालांकि कर्मियों ने बताया कि कहीं कोई रूकावट नहीं हुई है। शिथिलता के कारण थोड़ी देर के लिए मतदान रूक गया था लेकिन अब निरंतर मतदान चालू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...