लखीसराय, दिसम्बर 31 -- सूर्यगढ़ा। थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव से एक मजदूर को मुक्त कराया गया है। बताया जाता है कि सिवान के एक मजदूर को जबरन बंधक बनाकर उससे मजदूरी कराई जा रही थी। किसी तरह मौका पाकर मजदूर ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाते हुए बंधक से मुक्त कराने की गुहार लगाई। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को मुक्त कराया गया। मजदूर की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास थी। पुलिस ने मुक्त कराए गए मजदूर के सिवान जिला मुख्यालय स्थित घर पर परिजनों को इसकी सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...