मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ। आगामी 15 नवंबर को चौधरी चरण सिंह विवि के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में कला और काव्य का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। एक ही मंच पर नृत्य, नाटक और कवि सम्मेलन आयोजित होगा। बुधवार को लायंस क्लब मेरठ संस्कार और राष्ट्रीय कला रंग भारती ने वार्ता आयोजित कर कला और कविता उत्सव की जानकारी दी। 15 नवंबर शनिवार को विवि के सुभाष चंद प्रेक्षाग्रह में दर्शकों को एक ही मंच पर कला और कविता का संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर हरिकांत अहलूवालिया करेंगे और मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहेंगे। वार्ता में कवलजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उदेश्य जो कला लुप्त हो चुकी है उसे फिर से लोगों तक पहुंचाना है। डॉक्टर और इंजीनियर तो सब बनना चाहते हैं लेकिन इनके अलावा संसार में और भी काम हैं, जिनमें करियर बनाया जा सकता ह...