नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली। देश भर के हस्तशिल्प कारीगरों को एक मंच पर लाने की तैयारी चल रही है। सरकार और निजी क्षेत्र दोनों ही इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि कारीगरों को बेहतर बाजार पहुंच, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता मिल सके। इसके तहत देश भर में विभिन्न मेले और प्रदर्शनी आयोजित किए जा रहे हैं, जहां कारीगर अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकते हैं, जिससे उन्हें नया बाजार मिल सकेगा। इसी को लेकर भारतीय इंटीरियर एवं फर्नीचर उद्योग विकास के अगले चरण को गति प्रदान करने के लिए 'आईएमएम इंडिया का गठन किया गया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जो देश भर में इनोवेशन, आपसी सहयोग एवं उद्योग जगत के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भारतीय ओद्यौगिक संगठनों जैसे जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, ईस्टर्न यूपी एक्सपोर्टर्स एसोसि...