महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसआईआर को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। इसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव व एसआईआर जिला प्रभारी ओपी यादव रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सपा एक भी वोट नहीं कटने देगी। सभी कार्यकर्ता शत प्रतिशत एसआईआर फार्म भरवाएं। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर महराजगंज जनपद के छूटे हुए मतदाताओं का फार्म भरवा करके शत प्रतिशत फीड कराने का काम करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो नेता या कार्यकर्ता मन से काम नहीं करेगा, इसकी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी। क्योंकि यह चुनाव समाजवादी पार्टी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ज...