मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक ने रविवार को प्रमंडलीय आयुक्त के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा की। उन्होंने इस काम में लगे अधिकारियों को एक भी योग्य मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर फीडबैक और सुझाव लिये। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उनको बताया कि एक अगस्त को मतदाता सूची प्रारूप को प्रकाशित किया जा चुका है। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर की अद्यतन स्थिति एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। उनको दो तरह की सूचियां दिए जाने की बात बताई। एक प्रारूप मतदाता सूची और दूसरी वह सूची, जिनमें जून 2025 में एसआईआर के समय जिनका न...