छपरा, मई 19 -- मढ़ौरा में चल रहा चार दिवसीय बीएलओ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा नगर पंचायत के सभागार में आयोजित चार दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मढ़ौरा प्रखंड के सभी 203 मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकरियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के समापन के मौके पर मढ़ौरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए व कुछ तकनीकी बातों को समझाया। प्रशिक्षण शिविर में शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे। मुख्य रूप से एक भी मतदाता छूटे नहीं व अयोग्य मतदाता जुटे नहीं की थीम पर काफी जोर दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में एएलएमटी कुंदन कुमार, डीएलएमटी नन्द कुमार, अभिषेक कुमार उपाध्याय, पवन कुमार तिवारी और लालबाबू महतो ने इस प्रशिक्षण शिविर में बिन्दुवार जानकारी दी। कुलपत...