झांसी, नवम्बर 11 -- राष्ट्रीय एकता अखण्डता हेतु सांस्कृतिक सामंजस्य अत्यावश्यक डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट (56 उ प्र बटालियन एन सी सी) में हुआ। कानपुर की अधीनस्थ इकाई 56 उ प्र बटालियन एनसीसी झांसी के तत्वाधान में राष्ट्रव्यापी 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' शिविर का शुभारम्भ हुआ। शिविर में एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद एवं कानपुर ग्रुप के 450 एनसीसी कैडेटों के साथ ही एनसीसी निदेशालय नार्थ ईस्ट रीजन के 150 एनसीसी कैडेट सहित कुल 600 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। कानपुर ग्रुप के 2 एनसीसी अधिकारी तथा आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद ग्रुप से 01-01 एवं नार्थ ईस्ट रीजन निदेशालय से 03 एनसीसी अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर का शुभारम्भ करते हुए डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट कर्नल प्रशान्त कक्कड़ ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए अवगत...