दरभंगा, अप्रैल 30 -- दरभंगा। दरभंगा सांसद तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के महाराष्ट्र प्रभारी डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मंगलवार को मुंबई में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रवासी बिहारियों के बीच बिहार में एनडीए सरकार की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। सांसद डॉ. ठाकुर ने महाराष्ट्र में बिहार प्रकोष्ठ के संयोजक नीतीश वर्मा के साथ नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, मीरा रोड में पूजा ठाकुर व निशा ठाकुर के नेतृत्व में संवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...