मोतिहारी, जुलाई 29 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में करीब पच्चीस ऐसे स्कूल हैं, जहां बच्चों व शिक्षकों के अनुपात में कमरों की संख्या कम है। हैरानी की बात तो यह है कि एक भवन में चार स्कूल संचालित हो रहा है। इसमें एक कमरे में दो स्कूल चलता है। वहीं एक दूसरा स्कूल है, जिसके एक भवन में दो स्कूल संचालित हो रहा है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसमहवा उर्दू जिस भवन में संचालित हो रहा है, उसमें चार कमरे हैं। इस चार कमरे में चार स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें एक मिडिल स्कूल व तीन प्राथमिक स्कूल हैं। चार में दो कमरे में मिडिल स्कूल चलता है। शेष दो कमरे में एक कमरे में दो स्कूल व एक कमरे में एक स्कूल चलता है। चारों उर्दू स्कूल ही है। इन चारों स्कूल का मिड डे मील प्राइवेट मकान में बनता है। इस स्कूल के पास भवन के अलावे अन्य कोई जमीन नहीं है। यहा...