फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने शुक्रवार को बीके अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोग की टीम ने अस्पताल के निक्कू वार्ड, लेबर वार्ड और इमरजेंसी वार्ड की स्थिति का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान अनेक खामियां सामने आईं। जिन्हें लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा। हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सुमन राणा की टीम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का दौरा किया। वार्ड में छत की सीलिंग कई जगह से गिर चुकी थी, जिससे मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। वहीं, एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती किया गया था, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की अव्यवस्था उजागर हुई। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में पंखों की धीमी गति से मरीजों को काफी परेशानी हो ...